Posts

Showing posts from June, 2019

बारिश और इंसान

Image
बारिश की खूबसूरती अगर पूछनी है तोह मोर से पूछो, क्योंकि इस दुनिया में पशु-पक्षी के अलावा कोई निःस्वार्थ भाव से सच नही बोलता,पर सच का अनुसरण सब करना चाहते है ।। यहाँ लोग तारीफ़ भी स्वार्थ में और बुराई भी स्वार्थ में करते है ।। यहाँ सब की विचारधारा अलग है जैसे किसान तड़प रहा और भगवान से विनती कर रहा बारिश हो, तो वही कोई सूट-बूट और टाई लगाये साहब बोल रहे बारिश न हो वरना MEETING ख़राब हो जायेगी, सबका अपना स्वार्थ है!! हम सब जानते है बारिश होनी जरूरी है क्योंकि हमारे देश में बहुत किसान ऐसे है जो ख़राब फसल होने के कारण कर्ज के बोझ में दब कर मानव रूपी शरीर को तिरस्कृत कर देते है जिसे पाने के लिए हमारी आत्मा कई योनि तक तपस्या करती है ।। हमे इस को रोकने की एक कोशिस करनी होगी न कुछ तो कम से कम ईस्वर से सच्चे दिल से प्रार्थना करे की उन्हें उनकी मेहनत का फल मिले और इस साल अच्छी बारिश हो !! :-निशु अगर आप मेरी बात से सहमत है तो comment जरूर करे, और अच्चे अच्चे Article पढ़ने के लिए FOLLOW करे!!               🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

बरसात 😊

Image
इंसान चाहे कितनी भी दूर हो अगर मुहब्बत सच्ची है तोह है, यकीन नही होता तोह देखो आसमान और धरती के रिश्ते को इतनी दुरी होने के बाद भी आसमान को धरती की प्यास का एहसास हो जाता है ।। :-निशु

छोटी मुलाकात प्यार भरी❣️

छोटी मुलाकात प्यार भरी ❣️ पहले छोटी मुलाकात हुई करती थी उससे, अब लंबी बात हो जाया करती है, लेकिन जो सुकून उस छोटी मुलाकात का था, वो इन लंबी बातो से भी न आया करती है ।। :-निशु

Article-15

Article-15 हमारे देश की हम दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओ में गनना करते है,हमारा देश बदल रहा है,हम डिजिटल हो रहे है,हम अपने देश के गरीबो का विकास देख रहे है,हमारा देश पुरे दुनिया को बेहतरीन होनहार दिमाग वाले छात्र दे रहा है,हम कई देशों को अन्न देते है,मतलब मेरा देश सच में खूबसूरत होता जा रहा है,पर एक चीज़ है जो मेरे देश की आज तक नही बदली,अरे मैं संस्कृति की बात नही कर रहा वो तोह लगातार बदल रही है, मैं जातिवाद की बात कर रहा हु मैं बैकवर्ड फॉरवर्ड की बात कर रहा हु,मैं ARTICLE-15 के उड़ रहे मजाक की बात कर रहा हु,पता नही क्यों लोग इतने पढ़े लिखे होकर भी ऐसा करते है,, कभी कभी दिल को कठोर बना कर आँखे नम कर के ये सहना पड़ता है, सहना पड़ता है मेरे देश के अपमान को देश के अपमानित हो रहे संविधान को"ARTICLE-15 कोई मजाक नही है ।।" जाती धर्म ये ढोंग हमारे, तुच्छ काम ये सोच नकारे, सुन स्वर्ग नही तुझे नर्क पुकारे || Article 15 :-(धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध) :-【◆●निशु●◆】

अल्फाज प्यार के!!

अल्फाज प्यार के!! तुझमें रब दिखाता है ❣️❣️ यह शायद सिर्फ एक गाना नही एक सच्चाई है,जिसे आप दिल से चाहते है,जो आपका गुड लक हो,जो आपके हँसने पर हँसे आपके रोने पर आपको हिम्मत दे चुप कराये, जब दुनिया आपको नाकारा बोले अगर तब भी वो शक्स आपके साथ है तो वो सिर्फ शख्स नही दुनिया है आपकी,अपनी दुनिया से कभी अलग मत होना,हो सकता है तुम्हे उसे खोने का डर न हो पर उसे तुम्हारे होने से जो सुकून मिल रहा है,जो ख़ुशी मिल रही वो मिलने दो, कहते है न वो फरिस्ते ही होते है जो किसी के चेहरे पर एक मुस्कान दे कर जाते है।। उनका सम्मान करो और उसे अपने साथ रखना।। क्योंकि कुछ चीज़ों को खोने के बाद उसकी तलब महसूस होती है,और ये तलब तुम्हे बर्बाद कर सकती है,और हां जो आज कल के युवा कर रहे है न वो प्यार नही setting है ,तोह उन्हें कोई फर्क नही पड़ता लेकिन अगर आपको उस शख्स के पास न होने पर भी उसका वजूद महसूस हो बस उसकी आवाज़ या उसकी याद से तोह आपने जो किया है वो सच्ची सिद्दत वाली मोहब्बत है, *मैं आज भी तेरे लिए,* *कल भी तेरा,* *और तू बस मेरा ।।* :-【◆●निशु●◆】

पिता

पिता  पिता वो सख्श है जिसके   साये में बच्चे राज करते हैं, अजीब लगता है सोच कर की क्यों  कुछ बच्चे अपने पिता को नाराज करते है ।। क्यों उनकी कुछ  डाट बच्चो को चुभ जाती हैं, हर डाट के पीछे छुपी  ममता किसी को न दिख  पाती है ।। :- 【◆●निशु●◆】 दिमाग में उथल पुथल की दुकान लिये बैठें हैं, फिर भी चहरे पे मुस्कान लिए बैठें हैं, पिता एक ऐसी सख्सियत है मेरे दोस्त जो अपने बच्चो के लिए अरमान लिए बैठें हैं, बच्चो को नए और खुद के तन पर कपडे पुरान लिए बैठे हैं, कैसे बया करू मै तारीफें-वालिद परेशानिया मेरी तमाम लिए बैठे हैं ।। :-【◆●निशु●◆】 मेहनत एक पिता की चन्द लाइने नही बता सकती, दुनिया की कोई भी ताकत उस प्यार को नही मिटा सकती ।। :-【◆●निशु●◆】 HAPPY FATHERS DAY 2K19😊